औरंगाबाद, मई 2 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगघा गांव में पुआल में आग लगने से भारी नुकसान उठाना पड़ा। खेत में अस्थायी रूप से रखा गया पुआल का ढेर जलकर पूरी तरह राख हो गया, जिससे जानवरों के लिए रखे चारे की भी क्षति हुई है। आग लगते ही सबसे पहले गांव के लोगों ने खुद बाल्टी और मोटर के सहारे आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो 112 नंबर और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। ग्रामीणों के अनुसार आग लगने का कारण गांव में निकली बारात के दौरान छोड़ी गई आतिशबाज़ी को माना जा रहा है। उड़ती चिंगारी ने पुआल को चपेट में ले लिया जिससे आग तेजी से फैल गई और विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही 112 गाड़ी से उपनिरीक्षक एसआई संतोष कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी तुरंत पहुंची जिसमें अग्निक चालक प्रमो...