बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- चौ. हरचंद सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हेमा ने प्रथम स्थान, यशु ने द्वितीय और आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने अपने सहयोगी छात्रा के माध्यम से हाथों पर करवा चौथ व्रत, चांद, ग्रामीण महिला और संस्कृति थीम को लेकर मेहंदी रचाई। कॉलेज के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर मनोरमा, दिव्या रावत, डॉ. अश्वनी सिंह, डॉ. सतीश शर्मा पूजा चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...