अल्मोड़ा, जुलाई 26 -- राइंका कमलेश्वर में कौशलम कार्यक्रम के तहत मेंहदी प्रतियोगिता हुई। इसमें स्नेहा बिष्ट पहले, सपना मेहता दूसरे, पलक डंगवाल तीसरे और हिमानी स्यूनरी चौथे स्थान पर रही। यहां स्कूल के संरक्षक आरएस बिष्ट, प्रभारी प्रधानाचार्या संगीता पंत, रेणुका जोशी, गणेश जोशी, प्रीतिका भटनागर, डॉ. इन्द्रा बिष्ट, प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेला, शर्मिला, निर्मला लोहुमी, नरेंद्र सिंह बनकोटी, विशाखा रानी, गोविन्दी, अंजना नेगी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...