गोरखपुर, मार्च 9 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वयंसेवकों ने बेतियाहाता मलिन बस्ती पहुंचकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ अभियान चलाकर सफाई भी की। 'यूथ ऑफ माई भारत विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सुरभि ने प्रथम, तान्या व मुस्कान मद्धेशिया ने संयुक्त द्वितीय, तनीषा व सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बौद्धिक सत्र में डॉ. मुदित दूबे ने कहा कि डिजिटल साक्षरता वर्तमान समय की आवश्यकता है। शिक्षा, बैंकिंग, व्यापार, संचार और सरकारी सेवाएं अब डिजिटल रूप में तेजी से उपलब्ध हो रही हैं। संचालन डॉ. पीयूष सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निधि राय ने किया। इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय, डॉ. प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...