रामपुर, जुलाई 27 -- रामपुर।किड्स गार्डन जूनियर हाई स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता तथा कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की लोककलाओं को प्रोत्साहित करना और महिलाओं में सृजनात्मक क्षमता का विकास करना रहा। प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया। निर्णायकों ने रचनात्मकता, सफाई और सौंदर्य के आधार पर साक्षी सिंह को विजेता घोषित किया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य सिद्धांत मिश्रा ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...