महोबा, नवम्बर 11 -- चरखारी, संवाददाता। सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथ जू मेला में मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 130 प्रतिभागियों के द्वारा हिस्सा लिया गया। स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इन दिनों नगर में सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथ जू मेला में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सायना खान, नेहा द्विवेदी, समीक्षा पाठक, कीर्ति, तराना और महक के द्वारा निभाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में सपा के रामपाल उर्फ पप्पू कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। नगर पालिका के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों को हुनर दिखाने का मौका मिला। कहा कि मेला में अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इस मौके परा लेखा लिपिक अय...