बिजनौर, फरवरी 18 -- मंगलवार को साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन नारी सशक्तिकरण दिवस के रूप मे मनाया गया। साहू जैन कॉलेज एनएसएस शिविर के पांचवे दिन प्राचार्य बीएस तोमर ने कहा जहां नारी को पूजा जाता है वहां देवताओं का वास होता है। पूर्व प्रधानाचार्य आर्य कन्या इन्टर कॉलेज डॉ मधु गुप्ता ने कहा कि यूं तो आधुनिक भारत मे महिलाओं की स्थिति मे काफी बदलाव आया है परंतु समाज मे रूढ़िवादी सोच बदलने की जरूरत है। कामेश शर्मा ने गीत के माध्यम से स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया। डॉ देवेन्द्र कुमार मौर्य व डॉ प्रवीण सिंह, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो हरविंदर सिंह, डॉ मोनिका सागर ने संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरोज बाई ने कहा कि महिलाएं नेशनल कमिशन फॉर वुमन मे अपनी कोई भी बा...