बागपत, अक्टूबर 10 -- करवाचौथ पर्व के उपलक्ष में कस्बे के शिक्षण संस्थानों में पारंपरिक उल्लास देखने को मिला। कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज और जैन गल्र्स डिग्री कॉलेज में इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने अपने हाथों पर आकर्षक डिजाइनों की मेहंदी रचाकर भारतीय संस्कृति और सौंदर्य परंपरा का संदेश दिया। कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या कृष्णा रानी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया, जिनमें माधुरी, अनिता और पुष्पा कनौजिया शामिल रहीं। जैन गल्र्स डिग्री कॉलेज में प्राचार्या डा. मीनाक्षी की देखरेख में हुई मेहंदी प्रतियोगिता में रिया त्यागी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि भावना द...