बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- मेहंदी प्रतियोगिता में मानवी प्रथम तो चंचली दूसरे स्थान पर रही लक्षणबिगहा स्कूल में बच्चियों के कबाड़ से जुगाड़ कर बनायीं आकर्षक राखियां फोटो : लक्षणबिगहा स्कूल : बेन प्रखंड के लक्षणबिगहा स्कूल में शुक्रवार को वृक्ष में राखी बांधतीं बच्चियां। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेन प्रखंड के लक्षणबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन के पहले बच्चियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता करायी गयी। साथ ही, बच्चियों ने कबाड़ से जुगाड़ माध्यम से आकर्षक राखियां बनाकर मिसाल पेश कर दी। बच्चियों ने उत्साह पूर्वक वृक्ष में राखी बांधकर वृक्ष की हमेशा रक्षा करने का संकल्प लिया। प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की मानवी कुमारी प्रथम, छठी कक्षा की चंचली कुमारी द्वितीय तो सुरुची कुमा...