अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मिशन शक्ति 5.0 के तहत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय की पत्नी स्मिता वार्ष्णेय ने किया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कला और सृजनशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में प्रो. नीता, प्रो. रोली अग्रवाल और डॉ. नंदिता रहीं। लवी और खुशी ने प्रथम, संजना और रितिका ने द्वितीय तथा ऋतू और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतीक्षा रघुवंशी और डॉ. अक्षय कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...