बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- मेहंदी प्रतियोगिता में जूली ने मारी बाजी फोटो : सावन मेंहदी : बिहारशरीफ ई-लर्निंग किड्स प्ले स्कूल में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मेहंदी प्रतियोगिता में छठी वर्ग की जूली कुमारी ने बाजी मारी। दूसरे नंबर पर वर्ग चार की श्रेया कुमारी व तीसरे नंबर पर भी इसी वर्ग की पवाखी मेहता रही। इन विजेताओं को सम्मानित किया गया। बिहारशरीफ ई-लर्निंग किड्स प्ले स्कूल परिसर में शुक्रवार को सावन महोत्सव हुआ। इसमें मेहंदी प्रतियोगिता के साथ ही पौधरोपण एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम हुआ। निदेशक डॉ. रणवीर कुमार सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास काफी तेजी से होता है। पौधरोपण के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व हरियाली का संदेश दिया गया। ...