जहानाबाद, अगस्त 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। एसडीएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 वीं से 10वीं तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका नूतन राय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ हुआ। छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता, सौंदर्यबोध और कलात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए हाथों पर सुंदर एवं विविध प्रकार की मेहंदी डिजाइनों की आकर्षक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में पारंपरिक और आधुनिक दोनों शैलियों की झलक देखने को मिली, जिससे दर्शक अभिभूत हो उठे। निर्णायक मंडल ने डिज़ाइन की जटिलता, स्वच्छता, मौलिकता और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। इस प्रतियोगिता की विजेता प्रियंका कुमारी घोषित हुई वहीं द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश: आयुषी कुमारी और स...