लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- विद्या भारती से संचालित कस्बे के मां भगवती सरस्वती इंटर कालेज में हरियाली तीज पर हुई मेहंदी प्रतियोगिता में पहले से तीसरे नंबर पर आई छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शुक्रवार को हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में छात्राओं को हरियाली तीज संबंधी जानकारी भी दी गई। प्रिंसिपल विकास मिश्र ने हरियाली तीज पर्व संबंधी जानकारी देने के साथ ही इससे जुड़ी शिव-पार्वती की कथा सुनाई। मुख्य अतिथि पंकज मिश्र ने आपसी स्पर्धा से बच्चों में कुछ करने की इच्छा जागने और छिपी हुई प्रतिभाएं निखरने की बात कही। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम बच्चों के विकास के लिए जरूरी बताए। मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल तेरह छात्राओं में से रोजी पहले, वजीहा दूसरे और मांसिका तीसरे नंबर पर रहीं। प्रतियोगिता टीचर रीता की निगरानी में हुई। कालेज की साधारण सभा अध्यक्ष संध्या म...