छपरा, अगस्त 2 -- छपरा। सावन के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शहर के गांधी चौक स्थित संस्कृति दी मॉडर्न स्कूल में यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने वाला था, बल्कि हमारी भारतीय संस्कृति व परंपरा को उजागर करने वाला एक प्रेरणादायी प्रयास भी रहा। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रचनात्मकता, सौंदर्यबोध व सांस्कृतिक मूल्यों को सुंदरता से दर्शाया। आचार्य हरे राम शास्त्री ने सावन मास में मेहंदी के धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे भारतीय नारी की सौंदर्य परंपरा से जोड़कर अत्यंत सराहनीय रूप से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के समापन पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बेट...