सासाराम, जुलाई 21 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। सावन की दूसरी सोमवारी पर जहां शिवालयों में जलाभिषेक को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शैक्षणिक संस्थानों में मेहंदी समेत कई रचनात्मक प्रतियोगिताएं करायी गई। शहर की द डिवाइन प्राइमरी स्कूल में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा छह से लेकर आठ तक की छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं। छात्राओं ने अपनी हाथों पर पारंपरिक और सुंदर डिजाइन में मेहंदी सजाकर कला का बेहतरीन प्रदर्शन की। प्रतियोगिता के दौरान आपसी सौहार्द के साथ एक-दूसरे की प्रतिभा की छात्राओं ने सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...