कन्नौज, अक्टूबर 27 -- कन्नौज। गृह कलह से तंग आकर युवक ने मेहंदी घाट पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। युवक को पानी में डूबता देख लोगों ने चीख पुकार शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मेहंदीघाट के पास रविवार की शाम एक युवक ने अपनी बाइक पुल पर खड़ी कर दी और आत्महत्या की मंशा से गंगा नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने युवक को नदी में कूदते देख लिया और चीख पुकार शुरू कर दी। युवक को पानी में डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। तभी गंगा नदी में मौजूद स्टीमर सवार गोताखोर वहां पहुंच गए और उन्होंने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सही सलामत बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद युवक को होश आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की युवक की पहचान सौरिख थाना...