नैनीताल, अगस्त 10 -- नैनीताल, संवाददाता। लेकसिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में रविवार को शारदा संघ मल्लीताल सभागार में गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता हुई। दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में 227 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अव्वल रहीं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में 13 वर्ष तक के जूनियर वर्ग में एक घंटे और 13 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर वर्ग में डेढ़ घंटे का समय दिया गया। जूनियर वर्ग में जागृति और सीनियर वर्ग में गुनगुन वर्मा को गोल्डी मेहंदी क्वीन रहीं। दूसरे स्थान पर जूनियर वर्ग में कामाक्षी, तीसरे स्थान पर अंजिम और सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर नेहा धामी, तीसरे स्थान पर रोजम रहीं। दोनों वर्गों में 6-6 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक राखी अग्रवाल, पायल और स्नेहा अग्रवाल रहीं। मुख्य अतिथि गोल्ड...