पूर्णिया, जुलाई 17 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बुधवार की सुबह बनमनखी के पास हुए सड़क हादसे ने एक नवविवाहित जोड़े के सपनों को चकनाचूर कर दिया। 23 वर्षीय अमर कुमार की दर्दनाक मौत ने न सिर्फ खुशबू का सुहाग छीन लिया, बल्कि दोनों परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। बीते 17 जून को बड़ी धूमधाम से अमर कुमार और खुशबू की शादी हुई थी। अमर अररिया के शेखपुरा गांव का रहने वाला था वहीं खुशबू बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी भूपेंद्र मंडल की पुत्री है। शादी में दोनों परिवारों ने दिल खोलकर खुशियां मनाई थीं। अमर और खुशबू की जोड़ी को देखकर सभी ने यही दुआ दी थी कि ये रिश्ता हमेशा बना रहे। अमर और खुशबू शादी के बाद एक-दूसरे के साथ अपने भविष्य को लेकर नए-नए सपने बुन रहे थे। खुशबू इन दिनों मायके में रह रही थी और अमर उसे छोड़कर तीन दिन पहले ही वापस ...