मैनपुरी, फरवरी 26 -- कस्बा के मोहल्ला खेड़ा में मेहंदी की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान तमंचे से चलाई गई गोली युवक के पेट में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। घायल युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। कस्बा के मोहल्ला खेड़ा में आयोजित शादी समारोह में मेहंदी का कार्यक्रम चल रहा था। बड़ी संख्या में लोग घर में जमा थे। तभी 27 वर्षीय सलमान पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला काजी तमंचे से हर्ष फायरिंग करने लगा। इसी दौरान एक कारतूस तमंचे में फंस गया। सलमान तमंचे में फंसे कारतूस को निकालने के लिए उसे ठोकने लगा। तभी तमंचे की नली में फंसा कारतूस चल गया और गोली उसी के पेट में लग गई जिससे वह घायल हो गया। आनन फानन में परिवार क...