बागपत, अगस्त 8 -- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल इंटर कालेज तमेलागढ़ी में शुक्रवार को मेहंदी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा छह से कक्षा 12 वीं तक को छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे कक्षा छह से परी प्रथम, अवनी द्वितीय, कक्षा सात से सलोनी प्रथम, सदफ द्वितीय,कक्षा आठ से आयशा प्रथम, गोली द्वितीय, कक्षा नौ से अलिसा प्रथम,रीतू द्वितीय, कक्षा 10 से खुशी प्रथम, प्रियंका द्वितीय,कक्षा 11 से गुंजन प्रथम,खुशी द्वितीय जबकि कक्षा 12 से शिल्पा प्रथम, गुड़िया द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर प्रधानाचार्य रुक्मपाल सिंह यादव, प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पलडी-2 में शुक्रवार को राखी बनाने की प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पावन त्य...