आगरा, अक्टूबर 9 -- पंचवटी कॉलोनी, ताजनगरी में पंचवटी की सखियों ने करवा चौथ की पूर्व संध्या पर उल्लास और उमंग से भरा आयोजन किया। सभी सखियों ने अपने हाथों में सुंदर मेहंदी रचाई और पारंपरिक गीतों पर झूमते हुए करवा चौथ का स्वागत किया। सजना है सजना के लिए जैसे गीतों पर महिलाओं ने थिरककर माहौल आनंदमय बना दिया। व्रत की तैयारी के बीच सखियों ने स्वादिष्ट व्यंजन भी चखे। आकर्षक परिधानों में सजी सखियों ने एक-दूसरे के साथ तस्वीरें खिंचवाई और उत्सव के पलों को यादगार बनाया। पंचवटी परिसर पूरे दिन उत्सवमय बना रहा। सखियों ने एक-दूसरे को अग्रिम शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि यह पर्व जीवन में सौभाग्य, प्रेम और समृद्धि लेकर आए। इस अवसर पर साधना अग्रवाल, सुमन भारद्वाज, डॉ. सुनीता सिंह, चांदनी भोजवानी, शिल्पा लूथरा, नवनीत कौर, नीतू सिंह, दिव्या शर्मा, सोनम ब...