कौशांबी, अक्टूबर 16 -- यूपी में एक और मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया है। कौशांबी के सरायअकिल के पुरखास निवासी मेहंदी अली ने पूरे परिवार के साथ दुर्गा मंदिर में पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच सनातन धर्म अपना लिया। इस मौके पर हिंदू रक्षा समिति के अलावा अन्य कई लोग मौजूद रहे। पुरखास निवासी मेहंदी अली हिंदू धर्म में पूरी आस्था रखते थे। सनातनी विचारधारा उन्हें रास आ रही थी। महदी अली ने परिवार समेत मेहंदी अली ने मंझनपुर के दुर्गा मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया। अब मेहंदी अली अनुज प्रताप सिंह के नाम से जाने जाएंगे। उनकी पत्नी सायमा अब सौम्या अनुज सिंह और बेटी उर्वा अब उर्विजा अनुज सिंह के नाम से जानी जाएगी। तीनों ने सनातन धर्म की दीक्षा ले ली है। अनुज प्रताप सिंह का कहना है कि हिंदू धर्म का सार्वभौमिक दर्शन वसुधैव कुटुम्बकम्' हमें...