फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 18 -- कायमगंज, संवाददाता मोहल्ला मेंहदीबाग निवासी संजय परिवार के साथ सोमवार देर रात सो रहे थे। उसने अपने घर की बैठक में एक छोटी परचून की दुकान भी खोली हुई थी। बताया गया कि आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गृहस्थी का सामान और दुकान की सामग्री खाक हो गई। दुकान में रखे करीब पांच हजार रुपये भी जल गए। अचानक उठी लपटों से घर में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घरेलू सामान के साथ दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था। आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई, जिस पर लेखपाल ने मौके कर जांच पड़ताल की और क्षति का आकलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...