दौसा, जून 30 -- राजस्थान के दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। आस्था और विश्वास का केंद्र माने जाने वाले इस मंदिर में सोमवार को जो नजारा देखने को मिला, उसने श्रद्धा को शर्मसार कर दिया। मंदिर प्रांगण में तैनात बाउंसरों ने श्रद्धालुओं पर इस कदर कहर बरपाया कि कई लोग लहूलुहान हो गए। हैरान कर देने वाली बात ये रही कि महिला श्रद्धालुओं तक को इन बाउंसरों की लाठियों से नहीं बख्शा गया। घटना सोमवार दोपहर की है, जब मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के नाम पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा तैनात बाउंसरों ने श्रद्धालुओं से बदसलूकी शुरू कर दी। लाइन लगाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले बाउंसरों ने ग...