जहानाबाद, मार्च 2 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। महेंंदीया बाजार स्थित एनएच 139 पर अजय पासवान की गुमटी का शनिवार को चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। अजय पासवान ने बताया कि जीविका समूह से 45000 रुपया लेकर हम किराना का गुमटी किए थे, जिसमें चोरी कर ली गई है। चोरों द्वारा इस गुमटी में रखे सारे समानो की चोरी की गई है।मालूम हो कि अजय पासवान पति और पत्नी दोनों विकलांग है और जीने खाने का एकमात्र सहारा इनका गुमटी ही था। गुमटी में चोरी हो जाने के बाद जीविका को लेकर इनकी परेशानी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...