जहानाबाद, अगस्त 17 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। मेहंदिया स्थित बालाजी मंदिर में रविवार को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे। जन्माष्टमी को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जो देर रात्रि तक जारी रहा। जन्माष्टमी को लेकर बालाजी मंदिर मेहंदिया का नजारा भी बदला बदला था। मंदिर की साफ, सफाई सौंदर्यीकरण, लाइटिंग की व्यवस्था बेहतर की गयी थी। सुबह से ही मंदिर परिसर में चहल-पहल बढ़ी हुई थी। दूर दराज से श्रद्धालु भक्तों का आगमन हो रहा था, जिनके खाने-पीने एवं ठहरने का कार्यक्रम मंदिर प्रबंधन द्वारा किया गया था। शनिवार से ही जन्माष्टमी को लेकर अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया था। मेंहंदिया के अलावे जयपुर, पहलेजा, उसरी, कुबरी चकिया, बेलसार, खैरा, सोहसा, चंदा, को...