जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- एयरबैग खुलने से कार सवार की बची जान - औरंगाबाद से पटना जा रहे थे लोग मेहंदिया, निज संवाददाता। प्रखण्ड के मेहन्दिया थाना क्षेत्र के मेहन्दिया मुख्य सोन नहर पर एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिससे कार पर सवार तीन लोग घायल हो गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किंजर थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा कोचहासा गांव निवासी प्रशांत कुमार अपने एक साथी क्षितिज कुमार गांव सम्भुआ थाना मेहन्दिया एवं सहयोगी मुकेश कुमार के साथ अपने सम्बंधी बेलावं गए थे। बुधवार की रात खाना खाने के बाद यह सभी अपने घर जा रहे थे कि मेहंदिया के मुख्य सोन नहर पर तीखा मोड़ के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई एवं नहर में पलट गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इन सभी को कार से निकाला गया, अच्छा यह हुआ कि कर का बैग निकल गया था जिससे इन सभी की जान बच ...