जहानाबाद, अप्रैल 20 -- परिजनों में बच्ची की हत्या को लेकर दिख रहा आक्रोश दानापुर में रहते थे खुशी के परिजन, 17 अप्रैल को केद्रीय विद्यालय से गायब थी खुशी मेहंदिया, एक संवाददाता। मेहंदिया थाना क्षेत्र के प्रसाद बिगहा गांव के एक नाबालिक छात्रा की हत्या पटना में कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है,जिसकी तहकीकात में पुलिस जुट गई है । इस संबंध मिली जानकारी के अनुसार मेहंदिया थाना क्षेत्र के प्रसाद बिगहा ग्राम निवासी अमरेश कुमार (सैफ जवान) का पूरा परिवार दानापुर में रहा करते थे, वहीं पर इनके बच्चे पढ़ाई लिखाई करते थे। अमरेश कुमार के भतीजा मनीष कुमार ने बताया कि हमारे चाचा अमरेश कुमार के सभी परिजन दानापुर में मकान बनाकर रहते थे। उनकी बेटी खुशी कुमारी दानापुर के ही केंद्रीय विद्यालय में नवी कक्षा में पढ़ती थी। बीते 17 अप्रैल को वह विद्यालय के लि...