कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर। एचबीटीयू के हॉस्टल में भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई की चेकिंग का जिम्मा छात्रों को ही सौंप दिया गया है। कमियां मिलने पर छात्र तुरंत इसकी सूचना वार्डन को देंगे और जरूरी कार्रवाई की जाएगी। विवि प्रशासन ने यह फैसला मंगलवार को छात्रों के हुए हंगामे के बाद लिया है। साथ ही, वार्डन को भी हॉस्टल के मेस में निरीक्षण करने के साथ भोजन की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया है। एचबीटीयू के श्रीधराचार्य हॉस्टल में मंगलवार को मेस का एक कर्मचारी चप्पल पहनकर आलू धो रहा था। इसका वीडियो वायरल होते ही न सिर्फ छात्रों ने जमकर हंगामा कर नारेबाजी की बल्कि डीएसडब्ल्यू का घेराव भी किया। छात्रों ने विवि कैम्पस में पैदल मार्च भी निकाला था। छात्रों ने आरोप लगाया था कि हॉस्टल की मेस के कर्मचारी शराब, सिगरेट व तंबाकू आदि खाकर काम करते है...