पलामू, मार्च 8 -- मेदिनीनगर। लेस्लीगंज के बसौरा में संचालित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों मेस में घटिया भोजन मिलने को लेकर गुरुवार की रात में हंगामा किया। छात्र संगठन आजसू के अभिषेक राज ने मामले को लेकर गहरी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है। इसी का परिणाम है कि मेस का ठेकेदार विद्यार्थियों को कम गुणवता वाला भोजन परोस रहा है। इससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। यदि इस संबंध में तत्काल समुचित कदम नहीं उठाया गया तो आजसू शीघ्र ही व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...