बरेली, जनवरी 16 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मानसरोवर छात्रावास में रात के खाने में दाल में कंकड़ व चीटा निकलने से छात्रों ने मेस संचालक से शिकायत की। छात्रों का आरोप है कि मेस संचालक शिकायत करने पर आक्रोशित हो गया, और छात्रों का नाम नोट करके खाना बंद करने की धमकी देने लगा। छात्रों ने वार्डन से शिकायत की तो उन्होंने शुक्रवार को आने की बात कही, इससे आक्रोशित छात्रों ने देर रात कुलपति आवास का घेराव कर गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मानसरोवर छात्रावास के छात्रों ने बताया कि हॉस्टल के खाने की गुणवत्ता सही न होने के साथ ही कई बार खाने में चीटा, कंकड़ निकल चुके हैं। इसकी शिकायत पूर्व में वार्डन, कुलसचिव से की तो मेस संचालक को चेतावनी देकर सुधार के निर्देश दिए गए थे। गुरुवार शाम को खाने के दौरान एक बार फिर से दाल में कंकड़...