प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। मेसोनिक लॉज के सदस्यों ने रविवार को वॉकोथन के जरिए विश्व शांति, प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। रिमझिम बारिश के बीच हिंदू हॉस्टल चौराहा के पास सुबह छह बजे एकत्र हुए 100 से अधिक सदस्यों ने आजाद पार्क तक पैदल मार्च किया। यूनिवर्सल ब्रदरहुड-डे के तहत पहली बार सार्वजनिक तौर हुए सामूहिक आयोजन में लोगों ने उत्साह से भाग लिया। वॉकोथन के बाद सदस्यों ने पुलिस लाइन के सामने स्थित 197 साल पुराने मेसोनिक लॉज में एकत्रित होकर अपने अनुभव साझा किए। वॉकोथन का शुभारंभ प्रयागराज मेसनरी के वरिष्ठ सदस्य राइट वर्शिफुल ब्रदर रमेश रॉय और राइट ब्रदर्स आरसी गुप्ता व पीके सिंह ने लॉज की पारंपरिक झंडी दिखाकर किया। वॉकोथन में शामिल लोग रिश्ते में भले दादा, मामा, नाना व पिता लगते थे लेकिन कार्यक्रम में सब एक दूसरे को...