जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- जमशेदपुर एफसी के दो विदेशी खिलाड़ी कैमरून के स्ट्राइकर मेसी बाउली और सर्बियाई डिफेंडर लाजर सिरकोविक शहर पहुंच गए हैं। दोनों जल्द ही टीम के साथ फ्लैटलेट में अभ्यास शुरू करेंगे।मेसी बाउली एक 1.86 मीटर लंबे, बाएं पैर के ताकतवर सेंटर-फॉरवर्ड हैं, जो अपनी एरियल डॉमिनेंस और बॉक्स के अंदर सटीक फिनिशिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। केरला ब्लास्टर्स और नानजिंग सिटी के लिए खेल चुके बाउली कैमरून की राष्ट्रीय टीम के लिए छह मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा ति मैं यहां पहुंचकर बहुत खुश हूं और जल्द से जल्द प्रशिक्षण शुरू करना चाहता हूं। हमें इस सीजन में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।वहीं, अनुभवी सर्बियाई डिफेंडर लाज़र सिरकोविक यूईएफए चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग जैसे शीर्ष टूर्नामेंटों में खेल चुके हैं। उन्होंने पहले जमशेदपुर और चेन्नईयिन एफसी...