रांची, सितम्बर 12 -- रांची। मेसरा ओपी ने बहला-फुसलाकर ले जाए गए चार साल के बालक अनमोल कुमार को शुक्रवार को बरामद किया। वह मेसरा के केंदुआ टोली में रहने वाले बबलू पंडित व गुड़िया देवी का संतान है। बालक की चोरी मामले में पुलिस ने ओरमांझी के ब्लॉक चौक दड़दाग में रहने वाले जगतपाल करमाली एवं मायापुर चंद्रा की रहने वाली अनिता देवी को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी गया बालक बरामद हुआ था। पूछताछ में जगतपाल करमाली ने बताया कि उसे बालक अनिता देवी ने सौंपा था। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों ने गुरुवार को बालक के गायब होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने बालक अनमोल की तलाश शुरू की। इसी क्रम में बालक की बरामदगी हुई। इधर केस दर्ज किए जाने के बाद दोनों को होटवार जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...