नवादा, अक्टूबर 13 -- मेसकौर, निज प्रतिनिधि एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर मेसकौर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार, पुअनि संजीत कुमार ने सीआरपीएफ बटालियन 12 के इंस्पेक्टर एसपी यादव साथ मिलकर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में व्यापक एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। यह अभियान मेसकौर बाजार से शुरू होकर आधा दर्जन गावों तक पहुंचा। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया और रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख स्थानों की पहचान कर उनकी फोटोग्राफी की। जवानों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर चुनाव के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा की। थाना प्रभारी कन्हैया कुमार ने ग्रामीणों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रत्येक मतदाता को बिना किसी भय के बूथ तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना ...