नवादा, मई 15 -- नवादा/मेसकौर, हिप्र/निप्र जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने महादलित परिवार की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना मंगलवार की दोपहर महाराजवन गांव से सटे रफीगंज बधार में पुराना भट्ठा के समीप की बतायी जाती है। शिकायत मिलने पर पहुंची डायल 112 व मेसकौर की पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की मदद से आरोपितों में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित घनश्याम कुमार उर्फ दुलार चंद महराजवन गांव के रघु चौहान का बेटा बताया जाता है। वहीं फरार आरोपित की पहचान महाराजवन गांव के लखन चौहान के बेटे गुरूदेव चौहान के रूप में की गयी है। ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस गुरूदेव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। रजौली से बाइक से आ रही थी पीड़िता पु...