नवादा, जुलाई 5 -- नवादा/मेसकौर, हिप्र/निप्र मेसकौर की लापता एक महिला का कंकाल गया जिले से बरामद किया गया है। गुरुवार को उसका कंकाल नारदीगंज थाना क्षेत्र की सीमा से सटे गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कचहरा गांव के समीप पहाड़ के ऊपर से बरामद किया गया। कंकाल के पास से मिली महिला की साड़ी, चप्पल, आधार कार्ड व पर्स से मृतका की पहचान की गयी। मृतका किरण देवी (40) मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के कृष्ण राजवंशी की पत्नी थी। वह पिछले 08 जून से लापता थी। इस मामले में मृतका के पिता नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव के निवासी केशर राजवंशी द्वारा 23 जून को मेसकौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची मेसकौर थाने की पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल फॉरेंसिक टीम को दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलित किया। इसके बा...