नई दिल्ली, जनवरी 4 -- माघ मास हिंदू धर्म में तप, स्नान, दान और पूजा का विशेष महीना है। इस माह में किए गए उपाय ग्रहों को शांत करते हैं और भाग्य को चमकाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ में राशि अनुसार विशेष उपाय करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं, धन-सुख बढ़ता है और भाग्योदय होता है। माघ मेला भी इसी माह में लगता है, जहां स्नान-दान का पुण्य कई गुना मिलता है। आइए जानते हैं मेष से मीन तक हर राशि के लिए माघ मास के शुभ उपाय। मेष राशि: मंगल ग्रह की राशि होने से रोज हनुमान जी की पूजा या हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे बाधाएं दूर होंगी, आत्मविश्वास बढ़ेगा और करियर में सफलता मिलेगी। वृषभ राशि: सोमवार को शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे आर्थिक स्थिरता आएगी और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मिथुन राशि: नियमित गायत्री मं...