डॉ जे एन पांडेय, दिसम्बर 26 -- Aries yearly Horoscope 2026: मेष राशि वालों के लिए साल 2026 मिला-जुला और उन्नति भरा रहेगा। साल की शुरुआत में बृहस्पति आपके तीसरे घर में रहकर नए मित्रों और व्यापारिक साझेदारों से मेल-जोल बढ़ाएंगे, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। 21 मई के बाद गुरु का चौथे घर में गोचर घर या वाहन सुख के योग बनाएगा।मेष करियर और फाइनेंस मई से पहले बृहस्पति की कृपा से कार्यक्षेत्र में अच्छे संपर्क बनेंगे, जो आपके करियर को नई पहचान देंगे। शनि के प्रभाव से यात्रा और फालतू खर्च बढ़ सकते हैं, इसलिए बजट बनाकर चलें और जल्दबाजी में निवेश न करें। 21 मई के बाद संपत्ति या वाहन से आर्थिक लाभ संभव है। अपनी आय का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए बचाकर रखें और पैसों का हिसाब साफ रखें।मेष लव और रिलेशनशिप शुरुआती महीनों में बने नए दोस्त आपके निजी जीव...