नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- Mesh Rashi Kumbh Meen ke liye sadesati ke upay: शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों के लिए विशेष तौर पर शनिवार का दिन महत्वपूर्ण माना जाता है। आज पौष कृष्ण पक्ष का पहला शनिवार है। शनिवार के दिन शनि देव की विधिवत उपासना की जाती है। वहीं, मान्यता है शनिवार के दिन शनि ग्रह से जुड़े कुछ उपाय करने से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय मेष, कुंभ, और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है। ऐसे में आज शाम के समय कुछ उपाय करने से शनि देव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पा सकते हैं-मेष, कुंभ, मीन राशि आज शाम करें कोई भी 1 उपाय, शनि की साढ़ेसाती के कष्ट से मिलेगी राहतसंध्या के समय पीपल या शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल में काला तिल मिलाकर दीपक जलाएं। यह भी पढ़ें- अगले 7 महीने तक इन राशियों का जी...