दिल्ली, सितम्बर 11 -- साइबर अपराधों की लगातार बढ़ती लहर की चपेट में आकर, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के निवासियों ने ढाई साल से ज्यादा के समय में लगभग 30 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम और नौकरी के फर्जी ऑफर सबसे बड़े जाल साबित हुए हैं। पुलिस के आंकड़ों से पूरे देश में साइबर अपराध के ऐसे मुख्य ठिकानों का भी पता चलता है, जहां से दिल्ली में होने वाले फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है।ये इलाके सबसे पसंदीदा मेवात क्षेत्र, जिसमें भरतपुर और मथुरा शामिल हैं, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और होटल-बुकिंग घोटालों के लिए बदनाम है। झारखंड के जामताड़ा और देवघर जिले केवाईसी और क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड-पॉइंट घोटालों के लिए कुख्यात हैं। राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर के साथ-साथ गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश...