फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- नूंह। पद्मश्री सुनील डबास ने कहा कि मेवात वीरों और वीरांगनाओं की धरती है। देश की आजादी में यहां के लोगों का काफी योगदान रहा है। यहां का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ है। शुक्रवार को वंदे सरदार एकता पदयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंची डबास ने यह बात कही। दूसरे दिन मेवात के लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। जगह-जगह फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से अभिनंदन हुआ। पद्मश्री और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारतीय कबड्डी टीम की मुख्य कोच सुनील डबास ने कहा कि मेवात का इतिहास साहस और बलिदान से भरा है। उन्होंने कहा कि 1857 से आजादी तक मेवात के वीरों और वीरांगनाओं ने देश के लिए अतुलनीय योगदान दिया है, मैं उन्हें नमन करती हूं। महिला एक्टिविस्ट रुमा ढाली सरकार ने कहा कि मेवात की बेटियों ने सेना में गर्व पैदा किया है और ...