फरीदाबाद, अगस्त 20 -- नूंह। जननायक जनता पार्टी गुरुवार से मेवात में युवा जोड़ो अभियान की शुरुआत करेगी। इसकी जानकारी पार्टी के नेता जान मोहम्मद ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि अभियान का पहला कार्यक्रम नूंह में होगा, जहां जेजेपी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद बड़कली चौक, मांडीखेड़ा और फिरोजपुर झिरका में भी सभाएं आयोजित होंगी। जान मोहम्मद ने कहा कि इस अभियान का मकसद युवाओं को पार्टी से जोड़ना है ताकि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि हजारों की संख्या में युवा इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...