फरीदाबाद, जून 28 -- नूंह, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुरूप आकांक्षी जिला मेवात में चल रहे विकास कार्यो में तेजी लाई जाएगी ताकि लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। मंत्री ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में यह बात कही। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इन योजनाओं की हुई समीक्षा केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने बैठक में स्वयं सहायता समूहों, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, डीआरडीए, ग्रामीण कौशल, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, पीएम ग्राम सडक़ योजना,...