फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- नूंह। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने मेवात क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री मेवात छात्र प्रतिभा सम्मान योजना शुरू की है। इसके तहत नूंह जिले और पलवल जिले के खंड हथीन के वे विद्यार्थी लाभ ले सकेंगे जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है। कक्षा 10वीं व 12वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले सामान्य वर्ग को 51 हजार रुपये और एससी वर्ग को 1 लाख 11 हजार रुपये दिए जाएंगे। लाभ केवल सरकारी स्कूलों और मॉडल संस्कृति स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा। आवेदन एमडीए.एनआईसी.इन पर ऑनलाइन होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...