फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- नूंह। जिला नूंह और पलवल के हथीन खंड के विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेवात छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है। एमबीबीएस सहित तकनीकी और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी। उपायुक्त एवं एमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिल पिलानी ने बताया कि योजना का उद्देश्य मेवात क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। पात्र विद्यार्थी एमडीए.एनआईसी.इन वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ निवास, शैक्षिक, आय, प्रवेश प्रमाण-पत्र और फीस संरचना जैसे दस्तावेज लगाना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ केवल उन विद्यार्थियों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है। एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अधिकतम 1.25 लाख रुप...