फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- नूंह। जिला नूंह में अब होनहार विद्यार्थियों को नीट और आईआईटी-जेईई जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग और आवासीय सुविधा मिलेगी। सोमवार को उपायुक्त अखिल पिलानी ने इस मेवात एक्सीलेंस सेंटर का शुभारंभ कर शिक्षा क्षेत्र में नई पहल की शुरुआत की। उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि यह सेंटर मेवात के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा। कक्षा 11वीं और 12वीं के बच्चों को इसमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर चुना गया है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से यह बैच आने वाले समय में मेवात का नाम रोशन करेगा। पिलानी ने बताया कि प्रशासन विद्यार्थियों की हर संभव मदद करेगा ताकि वे देश के श्रेष्ठ संस्थानों में दाखिला लेकर जिले की शैक्षिक छवि बदल सकें।...