फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- नूंह, संवाददाता। वंदे सरदार एकता पदयात्रा के तीसरे दिन मालब से करहेड़ा तक यात्रा निकाली गई। राह में लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर की सामाजिक कार्यकर्ता राशिदा मीर ने कहा कि मेवाती वीरों के बलिदान अविस्मरणीय हैं। वंदे सरदार एकता पदयात्रा के प्रवक्ता नदीम खान ने बताया कि तीसरे दिन की यात्रा का शुभारंभ मालब स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक से सुबह 10 बजे किया गया। यात्रा को सामाजिक कार्यकर्ता राशिदा मीर और पूर्व मंत्री चौधरी आज़ाद मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति ने राष्ट्रीय ध्वज मालब के सरपंच अल्ताफ हुसैन को सम्मानपूर्वक सौंपा। यात्रा मालब, दिहाना मोड़, मेवली बड़ी, मेवली छोटी, मोहम्मदपुर, कोटला, कंसाली और घाघस से होती हुई करहेड़ा पहुँची, जहाँ तीसरे दिन का समापन किया गय...