बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। उसावां पुलिस द्वारा राजस्थानी मेवाती गैंग के पांच लोगों को पुलिस द्वारा छोड़ने के मामले में पीपल फॉर एनिमल संगठन ने आईजी बरेली से शिकायत कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि उसावां पुलिस द्वारा मेवातियों को छोड़ने के दो दिन बाद सहसवान कोतवाली पुलिस ने राजस्थान मेवाती गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने गोवंश तस्करी करने की बात स्वीकार की थी। इस घटना के बाद उसावां पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। पीपल फॉर एनिमल जिला अध्यक्ष पशु प्रेमी वीकेंद्र शर्मा ने आईजी बरेली को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 29 नवंबर को उसावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के जंगल में ग्रामीणों की सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 50 गोवंशों के साथ राजस्थान मेवाती गैंग के पांच लोगों...