नई दिल्ली, जून 2 -- दिल्ली पुलिस ने मेवाती गैंग के एक मेंबर को गिरफ्तार किया है। वह अवैध हथियारों की सप्लाई सहित कई मामलों में शामिल रहा है। हरियाणा के नूंह के रहने वाले इस आरोपी पर तीन राज्यों में 20 केस दर्ज है। दिल्ली पुलिस ने कई राज्यों में एटीएम चोरी, सेंधमारी, डकैती और अवैध हथियारों की आपूर्ति में शामिल मेवाती गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 29 साल के आरोपी राहुल खान हरियाणा के नूंह का रहने वाला है। उसे क्राइम ब्रांच थाने में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, राहुल खान का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है। उस पर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कम से कम 20 एफआईआर दर्ज है। उसके पिछले आरोपों में डकैती, हत्या का प्रयास, हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन अधिनियम...